जदयू की वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए नेता कर रहे है तैयारी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। बनियापुर विधानसभा अंतर्गत धवरी पंचायत के नजीबा गांव में जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को 23 जुलाई को शाम 04 बजे से आयोजित होने वाली जदयू की वर्चुअल रैली में शामिल होने का अनुरोध किया। इस दौरान स्थानीय शिवपारसी राय के आवास पर चौपाल का भी आयोजन किया गया।जहाँ उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जदयू नेता ने बताया कि वर्चुअल रैली को लेकर आमलोग काफी उत्साहित दिख रहे है। जिसको लेकर पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वही वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर राज्यब्यापी लॉक डाउन को सफल बनाते हुए घर से बाहर निकलने के क्रम में मॉस्क लगाने के साथ ही निश्चित समयांतराल पर साबुन से हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिये भी लोगो को प्रेरित किया। मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन