राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 श्रीनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाने को लेकर सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलेगा। इसके अंतर्गत बंध्याकरण ऑपरेशन, पुरुष नसबंदी, महिलाओं के लिए कॉपर टी, अंतरा सुई, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया इत्यादि परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में बताया गया। आशा अपने वार्ड में घूम-घूम कर महिलाओं को इन संसाधनों को अपनाने के लिए जागरूक करेगी। साथ ही इच्छुक महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाएंगी। प्रभारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को माइक्रो प्लान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन, लेखापाल पुष्पेंद्र कुमार पीयूष, बीसीएम धनंजय कुमार, प्रखंड मूल्यांकन अनुस्रवण सहायक मंजय लाल व अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा