राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। गुरु पूर्णिया के अवसर पर बुधवार की संध्या पतित पावनी सरयू नदी के तट स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट, सेमरिया में भव्य एवं आकर्षक सरयू महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महर्षि गौतम ऋषि नाथ बाबा विकास परिषद एवं गंगा समग्र के तत्वावधान में आयोजित सरयू महाआरती कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग समिति द्वारा घाटों, सीढियों एवं पहुंच मार्गों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं व्यवस्थित करने का कार्य अंतिम दौर से गुजर रहा है। सरयू महाआरती के मौके पर स्थानीय सहित दूर-दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।
ऋषि मुनियों की तपोभूमि पौराणिकता झलक दिखाने के लिए हो रहा तैयार
पौराणिक काल से ऋषि मुनियों की कर्मभूमि एवं तपोभूमि रहे गौतम स्थान रिविलगंज की पवित्र धरती एक बार फिर सरयू महाआरती कार्यक्रम को लेकर अपनी धार्मिक इतिहास को पुनर्जीवित करती नजर आ रही है। रिविलगंज सहित आसपास के लोगों में सरयू महाआरती को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे क्षेत्र में एक बार फिर से धार्मिक रसधार बह चला है। आयोजन समिति के आलावे निजी स्तर पर भी लोग सरयू महाआरती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से जुटे हैं। इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्य धनंजय उदय ने बताया कि 13 जुलाई (बुधवार) गुरु पूर्णिमा को संध्या छह बजे से शुरू सरयू महाआरती के भव्य एवं विशाल धार्मिक आयोजन से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम धार्मिक वातावरण में भव्य सरयू महाआरती का नजारा श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट में देखा जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा