- पीएम आवास योजना में बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा पंचायत में आवस योजना के लाभुकों के बीच आवास निर्माण के लिए लाभुकों को प्रेरित कर आवास पूर्ण कराने को ले पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने लाभुकों को आंवटित आवास योजना का दिवती किस्त की राशि लेने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले को एक सप्ताह का समय देते हुआ कहा की सभी लाभुक आवास पूर्ण कर ले अन्यथा प्रशासन आवास योजना की राशि लौटाने की प्रक्रिया के तहत आप पर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत खैरा पंचायत के आवास सहायक ने बताया की खैरा पंचायत में अभी कुल 18 लाभुकों में से 14 के खाते में द्वितीय किस्त की राशि भेज दी गई है। जिनमें 4 लाभुकों ने अपना आवास को पूर्ण कर लिया है। वहीं 4 लाभुकों के खाते में द्वितिय किस्त की राशि भेजने के बाद भी अभी तक उन्होंने अपना आवास पूर्ण नहीं किया है। वर्ष 19- 20 में खैरा खानपुर निवासी अमता देवी पति लालजी प्रसाद के खाते पर योजना मद की राशि भेजी गई थी परन्तु उन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं कर पाये है। जिस पर बीडीओं नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें भी एक सप्ताह के अंदर अपना आवस से संबंधित निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की चेतावनी दी है। इस कैंप में आवास से संबंधित लाभुकों के साथ खैरा मुखिया प्रतिनिधि अनील सिंह के साथ आवास प्रर्वेक्षक, पंचायत कार्यपालक सहायक ओजस्वित कुमारी, विकास मित्र अरूण कुमार आदि शामिल रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा