राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मानसून के सक्रिय होने के बावजूद इस वर्ष अबतक बारिश होने के सभी कारक एक्टिव नहीं हो पाया है। जिसके कारण आसमान में बादल रहने के बावजूद वह धरती पर बूंद बनकर नहीं आ पा रहा है। यही कारण है कि वर्ष 2021 में जुलाई माह में जहां 96 से 104 प्रतिशत औसत बारिश हुई थी। वहीं इस वर्ष समय पर मानसून की दस्तक होने के बावजूद अबतक बारिश के लिए लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। इस वर्ष जुलाई में 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 17 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान नहीं है। इस दौरान तापमान में भी तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी वहीं आर्द्रता बढ़ने के कारण के गर्मी लोगों को अधिक परेशान करेगी।
जिले में अबतक नहीं हुई औसतन वर्षा
मालूम हो कि इस वर्ष मानसुन के सक्रिय होने के बावजूद अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिसके कारण एक ओर लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 13 जुलाई को 00 मिमी, 14 जुलाई को 1.3 मिमी, 15 जुलाई को 0.9 मिमी, 16 जुलाई को 0.5 मिमी जबकि 17 जुलाई को 0.7 मिमी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि दौरान आसमान में प्रत्येक दिन बादल छाए रहेगें। वहीं जिले में न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के आस पास बने रहने की संभावना है। जहां तक आद्रता की बात है जिमें में 13 जुलाई से 17 जुलाई तक 64 प्रतिशत आद्रता रहेगी। जबकि इस दौरान हवा 20 किलो मीटर प्रति घंटे से लेकर 23 किमी की रफ्तार से चलेगी।
वर्षा नहीं होने से किसानों को खेती में हो रही परेशानी
मौसम विभाग की माने तो अभी जिले में बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इतना ही नहीं पूरे जुलाई माह में भी कुछ खास बारिश होने की संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान के साथ उमस लोगों को परेशान करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के सक्रिय होने के बावजूद लो प्रेशर नहीं बन रहा है। ज्ञात हो कि इन दिनों सुबह सात बजे से ही तेज धूप निकलने से मौसम का मिजाज तल्ख हो जा रहा है। बारिश नहीं होने के कारण मानसुन के मौसम में भी किसानों को अपने खेतों में पटबन करना पड़ रहा है। खास कर धान की खेती करने वाले किसान सबसे अधिक प्रभावित हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण