राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को राजेंद्र कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पूनम को छात्र छात्राओं ने मोमेंटो दिया इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. पूनम ने छात्र छात्राओं को गुरु का महत्व बताया और कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म संस्कृति है। परमेश्वर शिव दक्षिणामूर्ति रूप में समस्त ऋषि मुनि को शिष्य के रूप शिवज्ञान प्रदान किया था। उनके स्मरण रखते हुए गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों को समर्पित परम्परा है जिन्होंने कर्म योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबुद्ध करने, बहुत कम अथवा बिना किसी मौद्रिक नखर्चे के अपनी बुद्धिमता को साझा करने के लिए तैयार हों। इसको भारत, नेपाल और भूटान में हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायी उत्सव के रूप में मनाते हैं। इसके बाद प्रोफेसर डॉ. आलोक वर्मा ने कहा गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं। जीवन विकास के लिए भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है। गुरु की सन्निधि, प्रवचन, आशीर्वाद और अनुग्रह जिसे भी भाग्य से मिल जाए उसका तो जीवन कृतार्थता से भर उठता है। क्योंकि गुरु बिना न आत्म-दर्शन होता और न परमात्म-दर्शन। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. महफूज आलम, इकबाल इमाम, गौरव सिंह तथा छात्र-छात्राएं महिमा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सचिन कुमार चौरसिया, चंदन कुमार, पूजा कुमारी, अनुकृति कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुप कुमार, अंजली कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि