छपरा(सारण)। बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के संवेदनशील इलाकों में निरंतर सतर्कता और पूर्व तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में सारण जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 12 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। रिविलगंज प्रखंड स्थित सोंधी नदी पर इनई क्रॉस रेगुलेटर के पास कटाव रोधी कार्य कराए गए हैं। माही नदी के बाएं एवं दाएं तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक तथा उच्चीकरण कार्य भी पूरा किया गया है। पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर (नरहा टोला) गांव के पास सारण तटबंध पर भी कटाव रोधी कार्य संपन्न कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त सारण जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत हैजलपुर, बैकुण्ठपुर एवं लगुनिया गांवों में गंडक नदी के दाहिने तट पर सारण तटबंध के हिस्से में कुल 1500 मीटर की लंबाई में तटबंध सुरक्षा कार्य पूरे किए गए हैं। वहीं दरियापुर प्रखंड अंतर्गत टरवा मगरपाल गांव में गंडक नदी के दाहिने तट पर मगरपाल छरकी पर भी कटाव रोधी कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी बाढ़ सुरक्षा से जुड़े कटाव रोधी कार्य तत्परता के साथ पूरे किए गए हैं।


More Stories
सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर, 80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
गणना फॉर्म अपलोड करने वाले प्रथम बीएलओ बने सेराज आलम
बनियापुर में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होगा पुस्तक वितरण सम्मान समारोह