राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के मुखिया जयश्री देवी के आवास पर गुरुवार को तरैया मुखिया संघ की एक बैठक हुई। अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने किया। बैठक में चर्चा हुई की क्षेत्र के किसानों के धान के बिचड़े सुख रहे हैं। बारिस नहीं होने से धान की खेती समय से नहीं हो रही है। सामान्य से भी बहुत कम बारिस हुई है जिस कारण सब्जी का फसल सूख कर बर्बाद हो गया। इस परिस्थिति को देखते हुए बैठक में तरैया प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई। मुखिया संघ ने जिलाधिकारी सारण से तरैया प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को मुआवजे देने की मांग किया है। बैठक में चंचलिया मुखिया नंदकिशोर साह पर हुए हमले की निंदा की तथा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर पुलिस प्रशासन के रवैये के खिलाफ सारण एसपी से मिलने की बात कही गई। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि बीर बहादुर राय, अनिल कुमार यादव, शैलेन्द्र राम, हरेन्द्र सहनी, मुखिया सुशील सिंह, नंदकिशोर साह, ओमप्रकाश राम, अमित कुमार सिंह समेत अन्य मुखिया व प्रतिनिधि शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी