प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने कहा है कि शुक्रवार को अपरान्ह 4.00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना बनाम एनसीसी के बीछ फुटबाल मैच आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ फारूक अली करेंगे। इसके लिए कुलपति की मानीटरिंग में कैप्टन विश्वामित्र पांडेय अपने जगदम महाविद्यालय के कैडेटों के साथ विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कराए। कुलसचिव डॉ आर पी बबलू, सीसीडीसी सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो हरिश्चंद, भी स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ आर पी बबलू कुलसचिव और स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो राम नाथ प्रसाद और डॉ विश्वामित्र पाण्डेय ने पौधारोपण दूरस्थ शिक्षा विभाग के सामने किया। इसी क्रम में कुलपति प्रो फारूक अली ने कम्प्यूटर क्लास का औचक निरीक्षण भी किया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा