- विशेष अभियान में कुल 11 वाहनों को जप्त कर एफआईआर दर्ज कर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
- 3,82,000 सी0 एफ0 टी0 बालू जप्त होगी निलामी करायी जाएगी, जप्त बालू की अनुमानित मुल्य लगभग 1.5 करोड़
- जप्त वाहनों पर कुल 92 लाख 09 हजार 2 सौ रूपये का लगा जुर्माना
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बालु के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगाने हेतु राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण एवं संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में सारण जिला के सीमावर्ती क्षेत्र भोजपुर- छपरा पुल के समीप बालू के अवैध भण्डारण, लोडिंग तथा परिवहन के कारोबार के विरूद्ध दिनांक- 14.07.2022 को सुबह 03:30 बजे से 09:30 बजे पूर्वाह्न तक अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिहवन पदाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परि0) सहित 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी तथा 300 से अधिक पुलिस बल के साथ विशेष छापामारी की गई। विशेष अभियान, छापामारी के क्रम में सारण जिलान्तर्गत भोजपुर- छपरा पुल के समीप बिन्दगाँवा एवं कोतवापट्टी रामपुर में बालू का भण्डारण , परिवहन एवं इस कार्य में लगे कुल 11 वाहनों (10 ट्रक एवं 01 हाईवा) को जप्त करते हुए कांड दर्ज कर इस कार्य में संलिप्त 14 व्यक्यिों को गिरफ्तार किया गया तथा 3,82,000 सी0 एफ0 टी0 बालू जप्त किया गया जिसकी निलामी करायी जाएगी, जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 01 करोड़ 50 लाख रूपया है। साथ ही खनन विभाग द्वारा कुल 11 वाहनों को जप्त कर 28 लाख 37 हजार 02 सौ रूपये का जुर्माना किया गया एवं परिवहन विभाग द्वारा कुल 43 ट्रकों पर 63 लाख 72 हजार रूपये जुर्माना किया गया तथा जुर्माने की कार्रवाई आगे भी जारी है।
विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार से है :
- कुल दर्ज कांड की संख्या 01
- कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 14
- बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त ट्रक- 10 , एवं हाईवा 01 , कुल 11 वाहन जप्त
- जप्त बालू की मात्रा ( सी0 एफ0 टी 0 में ) – 3,82,000 सी0 एफ0 टी0 जिसकी निलामी करायी जाएगी।
- जप्त बालू का अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये।
- खनन विभाग द्वारा 28 लाख 37 हजार 02 सौ रूपया तथा परिवहन विभाग द्वारा 63 लाख 72 हजार रूपया कुल 92 लाख 09 हजार 02 सौ रूपया का जुर्माना किया गया तथा फाईन की कार्रवाई जारी है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा