पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। शुक्रवार को मशरक प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जो 31 जुलाई तक आयोजित किया गया है। इस अवसर पर डॉ अनंत नारायण कश्यप, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत कई अन्य मौजूद रहे। 31 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़ा में क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम कर्मियों सहित संस्थागत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में परिवार नियोजन की दिशा में आम लोगों को परिवार नियोजन की दिशा में सशक्त बनाने पर उन्हें जागरूक करने पर बल दिया गया। वहीं आयोजित हुए इस जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान स्थायी एवं अस्थायी सभी तरह के परिवार नियोजन से जुड़े विकल्पों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गयी। वहीं इस मौके पर उपस्थित कर्मियों को क्षेत्र में परिवार नियोजन को कारगर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाये गये विकल्पों की एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम