राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि के रिटायर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के लगातार अनुरोध के बाद शुक्रवार को कुलपति प्रो.फारूक अली ने संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रिटायर कर्मियों की समस्याओं से रूबरू हुए। कुलपति ने प्रो.अली ने बताया बिते 28 जनवरी 2013 के बाद रिटायर या मृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन सत्यापन को ऑनलाईन मोड में किया जाना है। उन्होने कहा कि वेतन सत्यपान कोषांग के द्वारा ही वेतन सत्यापन किया जा रहा है। हालांकि 28 जनवरी 2013 के पूर्व के मामले के बाबत कुलपति ने कहा कि इसको लेकर विभाग से कोई निर्देश प्राप्त नही हुआ है। वहीं बैठक में उपस्थित विवि के फायनांस एडवाइजर एके पाठक ने कहा कि जो लोग सीधे ऑनलाईन आवेदन कर रहे हैं, उसकी हार्ड कॉपी रजिस्ट्रॉर सेक्शन में जमा करना अनिवार्य है, उन्होने 2013 के पहले के मामले को 10 दिन के अंदर देने की बात कही। उधर बैठक में संघ के सचिव सर्वजीत प्रसाद वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘’प्रेरणा’’ की प्रति कुलपति को भेंटस्वरूप दिया गया। कुलपति ने अपने संबोधन में विवि से रिटायर होने वाले शिक्षक व कमिर्यो को विवि की संपदा बताते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा