राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बलिया गांव निवासी व मशहूर राजमिस्त्री शिवनाथ राम के पुत्र सिकंदर कुमार को बिहार दारोगा के पद पर चयन कर लिया गया है। इधर चयन के बाद जैसे ही सिकंदर इसकी सूचना अपने माता-पिता व ग्रामीणों को दी, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों के अलावा सारण से विधान परिषद् प्रत्याशी सुधांशु रंजन, अंबेडकर छात्रावास अध्यक्ष दिलीप प्रभाकर, काफिल मुमताज, हुसैन अंसारी, प्रविण कुमार आदि लोगों ने सिकंदर का मनोबल बढ़ाया। जिसके लिए वह धन्यवाद दिया। इधर शिक्षक डॉ सुरेश कुमार ने कहा है कि सिकंदर शुरू से ही दारोगा बनने का लक्ष्य रखा था। काफी मेहनत व प्रयास के बाद सिकंदर को लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। एक मजदूर का बेटा दारोगा बन कर पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया हैं। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सिकंदर के जैसे सभी को मेहनत करना चाहिए। ताकि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। वहीं बधाई देने वालों में सुनील कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, गुड्डू कुमार विद्यार्थी, श्रीकांत राम, अनुज कुमार बैठा, नरेंद्र पांडेय आदि शामिल हैं। लोगों ने मजदूर के बेटे की जमकर तारीफ करते हुए हौसला बढ़ाया है। वहीं सिकंदर के परिजन की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बूढ़े पिता ने राजमिस्त्री का काम करके किसी तरह सिकंदर को पढ़ा-लिखा कर उसके लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं सिकंदर कुमार ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता व भाईयों का आशीर्वाद है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा