राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में आज 16 जुलाई, 2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले सीवान जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी सिंह को बल पोस्ट पर बुलाकर स्मृति चिन्ह एवं चादर देकर सम्मानित किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानी स्व०मौलाना मजहरूल हक के मज़ार पर चादर चढ़ाया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय जनता,रेलवे सुरक्षा बल सीवान के जवान एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिजन मौजूद रहे। एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया तथा रेलवे द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज की ओर से विद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत सहायक उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल कमलेश पाण्डेय एवं जवानों द्वारा जनता इण्टरमीडिएट स्कूल कप्तानगंज पर उपस्थित होकर बच्चों को आजादी के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमृत गाथा सुनाकर देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा विद्यार्थियों को रेल यात्रा के दौरान की जाने वाली सुरक्षा तैयारियां विशेषकर त्योहारों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया। जवानों ने रेल संपत्ति की सुरक्षा। चलती ट्रेन में सावधानियों तथा किसी भी आपात स्थिति में क्या करें क्या ना करें के बारे में विस्तार से बताते हुए स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताये । इसके साथ ही रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा संबधी बातों का उल्लेख करते हुए जंजीर और आपातकालीन खिड़की के उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया। रेलवे सुरक्षा बल/ पोस्ट/ प्रयागराज रामबाग के रेलवे सुरक्षा बल जवानों के साथ एकता दौड़ का आयोजन प्रयागराज रामबाग स्टेशन से बैरहना तक किया गया। एकता दौड़ में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज पोस्ट के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी