राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर के शिक्षक व शिक्षक दिवस पर राजकीय पुरस्कार से प्राप्त करने वाले डॉ शशि भूषण शाही को जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान छपरा शहर स्थित सर्किट हाउस में एक औपचारिक मुलाकात के दौरान प्रदान किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि डॉ शाही ने इस सम्मान के द्वारा राज्य स्तर पर सारण जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी विविध प्रयास करने का की शुभकामनाएं दी। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ शाही ने जिले में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त किया कि उक्त पदाधिकारियों के कार्यकाल में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित होंगे। इस मौके पर डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक ब्यास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन