राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर के शिक्षक व शिक्षक दिवस पर राजकीय पुरस्कार से प्राप्त करने वाले डॉ शशि भूषण शाही को जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान छपरा शहर स्थित सर्किट हाउस में एक औपचारिक मुलाकात के दौरान प्रदान किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि डॉ शाही ने इस सम्मान के द्वारा राज्य स्तर पर सारण जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी विविध प्रयास करने का की शुभकामनाएं दी। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ शाही ने जिले में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त किया कि उक्त पदाधिकारियों के कार्यकाल में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित होंगे। इस मौके पर डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक ब्यास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा