राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव में सड़क के किनारे स्थित बांसवाड़ी से अचेत अवस्था में घायल पड़े एक युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से हरपुर गांव के निवासी समाजसेवी संजीव कुमार सिंह ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में लाकर भर्ती कराया। घायल युवक का उपचार डॉ. पंकज कुमार के द्वारा किया गया। उपचार के दौरान डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि युवक को गंभीर रूप चोंटे आयी हैं। बताया जाता है कि घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के खापुर, रतवारा गांव निवासी प्रमोद मंडल के पुत्र मंजेश कुमार के रूप में उसके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई है। वहीं इस दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गयी है। युवक के अचेत अवस्था में रहने के कारण घटना कहां, कब और कैसे घटित हुई है? इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है। वहीं अस्पताल पहुंचाने वाले संजीव कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने सच्ची मानवता का परिचय दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन