राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा बाजार में संचालित एक निजी एक्स-रे सेंटर में रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक्स-रे जांच कराने आयी एक युवती द्वारा ऑपरेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती द्वारा एकमा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर दुर्गा एक्स-रे के ऑपरेटर के विरुद्ध छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। वहीं एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से आरोपित ऑपरेटर नवतन गांव निवासी उदय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। हालांकि की दुर्गा एक्स-रे के संचालक ने युवती द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है। वहीं गिरफ्तार उदय सिंह ने सिसकियां भरते हुए कहा कि एक्स-रे कराने आयी युवती मेरी पुत्री के समान है। भला मैं ऐसी हरकत की सोच भी कैसे सकता हूं। उधर क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पुलिस के लिए गहन जांच व अनुंसधान का विषय भी है। जिससे मामले का राजफाश हो सके।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन