राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा बाजार में संचालित एक निजी एक्स-रे सेंटर में रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक्स-रे जांच कराने आयी एक युवती द्वारा ऑपरेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती द्वारा एकमा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर दुर्गा एक्स-रे के ऑपरेटर के विरुद्ध छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। वहीं एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से आरोपित ऑपरेटर नवतन गांव निवासी उदय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। हालांकि की दुर्गा एक्स-रे के संचालक ने युवती द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है। वहीं गिरफ्तार उदय सिंह ने सिसकियां भरते हुए कहा कि एक्स-रे कराने आयी युवती मेरी पुत्री के समान है। भला मैं ऐसी हरकत की सोच भी कैसे सकता हूं। उधर क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पुलिस के लिए गहन जांच व अनुंसधान का विषय भी है। जिससे मामले का राजफाश हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा