सारण तटबंध के अंदर इलाके में गंडक के बढते पानी का स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने जायजा लिया
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखंड के कुआरी,परशुरामपुर, मकसूदपुर सहित अन्य गांव स्थित सारण तटबंध के अंदर इलाके में गंडक के बढते पानी का स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने जायजा लिया। जहां विधायक द्वारा अपने समर्थकों के साथ पानी के अंदर जाकर प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुना। गुरुवार को जायजा लेने पहुंचे विधायक चोकर बाबा से लोगों ने लगातार तेजी से बढ रहे पानी से लगभग दो सौ एकड़ धान की फसल बर्बाद होने के साथ साथ आवागमन, खानपान व पशुओं के चारा की उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया। विधायक चोकर बाबा द्वारा बढते पानी से प्रभावित जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच मास्क के साथ साथ चुरा मिठा का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक चोकर बाबा ने कहा कि नेपाल द्वारा अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने लोगों से हर स्थिति में मदद का भरोसा दिया. उक्त मौके पर मुख्य रूप से मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, चंदन पाण्डेय, मयंक कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार नीरज यादव, बिपुल तिवारी, जुन्ना लाल यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी