राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर, ब्रिटिशकालीन शिव मंदिर शाहनेवाजपुर, समेत विभिन्न शिव मंदिरों व शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को शिव भक्तों ने पूरे हर्सोउल्लाह के साथ जलाभिषेक किया। शाहनेवाजपुर शिव मंदिर व तरैया शिव मंदिर से शिवभक्तों की टोली डीजे की धुन पर थिरकते अहले सुबह जलभरी को लेकर पानापुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गंडक तट स्थित मथुरा धाम के लिए निकले। जहां श्रद्धालु शिवभक्तों ने पवित्र गंगाजल लेकर डीजे की धुन पर जय शिव, हर-हर महादेव के नारे लगाते दोपहर में तरैया शिव मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ आवघड़ दानी पर जलाभिषेक किया। सोमवारी को दोपहर में मथुरा धाम से पहुंचे शिवभक्तों से मंदिर परिसर हर-हर महादेव की नारे से गूंज उठा। वहीं तरैया, शाहनेवाजपुर, नेवारी, गवन्द्री, डेवढ़ी, पचौड़र, भलुआ, उसरी, पोखरेड़ा, गंडार समेत अन्य शिव मंदिरों में पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी। चारों तरफ हर हर महादेव की नारे गूंज रहे थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण