राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अपनी पूरी जिन्दगी गरीबों, बेसहारों और दलितों की भलाई के लिये समर्पित करने वाले कामरेड सारंगधर पासवान (88) भागलपुर के शाहकुंडा ग्राम के मूल निवासी थे।गरीबों और खेतमजदूरों के हक की लडा़ई में उन्हें कई बार जेल भी जाना पडा़।सामाजिक शोषकों के लठैतों तथा पूलिस की लाठियों का वो ताजिन्दगी शिकार होते रहे, लेकिन कभी भी सामाजिक स्तर पर सताए हुए लोगों के संघर्ष से वो पीछे नहीं हटे।सारंगधर पासवान सी. पी. आई. (एम) के बिहार राज्य सचिवमंडल के वरिष्ठ नेता थे, दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार के अध्यक्ष पद पर अपनी मृत्यु तक आसीन रहे।बिहार राज्य खेतिहर मजदूर युनियन के संस्थापक अध्यक्ष सारंधर जी का भरा पूरा परिवार है, फिर भी उन्होंने सारा जीवन राज्य कार्यालय पटना में ही गुजार दिया।आज हम उनका तहे दिल से स्मरण करते हुए उन्हे भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। दिवंगत साथी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सी.पी.आइ (एम) बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने उपरोक्त बाते कही। मौका था दिवंगत सारंघधर पासवान के श्रद्धांजलि सभा का, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव बटेश्वर महतो कर रहे थे।सबसे पहले इन्होने आगत प्रतिभागियों का स्वागत किया। सभी ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया फिर कार्यक्रम आरम्भ हुआ। किसान सभा के ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद राय ने कहा कि पासवान जी न केवल दलित समुदाय, बल्कि वो हर वर्ग के हितैषी थे।दिवंगत साथी किसान मजदूर एकता के प्रतिबिम्ब थे। इस अवसर पर उपस्थित एस.एफ.आई.के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने उन्हे छात्र नौजवानों के लिये प्रेरणा – स्तम्भ की संज्ञा से अलंकृत करते हुए कहा कि वो हमेशा युवाओं को एक सामाजिक क्रांतिकारी तथा एक अच्छे नागरिक बनने के लिये प्रोत्साहित करते थे। सभा की कार्रवाई अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन एवं ” सारंगधर पासवान अमर रहें ” नारों के साथ समाप्त हुई। श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रुप से रुपेश राज, बीरेन्द्र सिंह, रतन सिंह, दलन यादव, एम. के. ओझा,तसौवर हुसैन, रोहित रमन सिंह, देवेन्द्र कुमार, रतन सिंह, राजेश राम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये तथा श्रद्धांजलि दी।
बटेश्वर महतो, सारण जिला सचिव,सी.पी.आई (एम)


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं