राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में 2 लोग जख्मी हो गए। वहीं जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाना भी एक होटल संचालक को महंगा पड़ गया और बदमाशों ने उसे अस्पताल से निकलते के साथ ही चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी तीनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां होटल संचालक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी गड़खा थाना क्षेत्र निवासी रामायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र लाल बाबू सिंह, स्थानीय बंटी लाइन होटल संचालक अवधेश सिंह का 35 वर्षीय पुत्र बंटी सिंह तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक नागेंद्र राय शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाल बाबू सिंह का अपने पट्टीदारों के साथ भूमि विवाद चल रहा था। वह अपने खेत को जोतने के लिए ट्रैक्टर चालक नागेंद्र राय को बुलाए थे। नागेंद्र राय द्वारा जैसे ही खेत जोतने का कार्य प्रारंभ किया। उसी समय करीब आधा दर्जन युवक पहुंचे और लालबाबू सिंह के साथ मारपीट करने के साथ नागेंद्र राय को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद समीप स्थित बंटी लाइन होटल संचालक बंटी सिंह के द्वारा जख्मी दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती के बाद बाहर निकलते ही उन बदमाशों ने बंटी सिंह के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद चाकू लगने से बंटी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आनन-फानन में उसे भी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बंटी सिंह को पीएमसीएच रेफर किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी