- दो घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, एक किलोमीटर दूर तक दिखती रही भयावह लपटें
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में सोमवार के देर रात उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब शहर के बीचो- बीच मौना नीम मुहल्ला में आग लग गई। आग गौशाला में लगने से आसपास के झोपड़ी में पकड़ विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतना भयावह था कि आग की लपटें कुछ किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रही थी। आग लगे गौशाला में दर्जनों गाय और बछड़े बंधे हुए थे। लेकिन समय रहते स्थानीय लोगो के सूझबूझ से सभी जानवरो को निकाल लिया गया। अंत मे आग की लपट तेज होने से दो गाय को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इसमें दोनो गाय झुलस कर घायल हो गई है। जिसमे से एक कि स्थिति गंभीर हो गई है। आग लगने का कारण पता नही चल सका है लेकिन स्थानीय लोगो अनुसार शार्ट सर्किट के चलते आग पकड़ा होगा। गर्मी और सूखे जगह होने से आग तुरंत भयावह स्थित अख्तियार कर लिया। जलने वाला गौशाला मौना नीम निवासी पुरषोत्तम भारती का बताया जा रहा है। आग लगने के बाद देखते देखते भयानक रूप पकड़ लिया। आसपास के फुस के झोपड़ी में फैल गया। स्थानीय लोगो द्वारा आग बुझाने का कोशिश करते हुए फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। सूचना के कुछ देर बाद फायर ऑफिसर सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुच आग पर काबू पाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगो के मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने वाले जगह के सड़को पर अतिक्रमण और संकीर्ण होने से फायर बिग्रेड के गाड़ी को पहुचने में काफी मशक्कत करना पड़ा। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली काट दी गई जिससे घंटो अंधेरा रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा