राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में 19 जुलाई, 2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के मण्डल रिज़र्व के 18 जवानों द्वारा एकता दौड़ में प्रतिभाग किया गया आरपीएफ बैरक से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा पुल से होते हुए वापस रेलवे सुरक्षा बल बैरक में आकर समाप्त हुई। एकता दौड़ की दूरी लगभग 2 किलोमीटर थी। स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी पुत्र स्व. चेतन तिवारी निवासी-बौवापर, पोस्ट- ठेकमा जिला आज़मगढ़ को उनके गॉव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपक व अध्यापक, ग्राम प्रधान व स्कूल के बच्चों के समक्ष फूल माला पहनाकर, मूवमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा स्कूल के बच्चों टॉफी वितरित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज रामबाग द्वारा विद्यालय जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ने जवानों के साथ न्यू आर एस जे पब्लिक स्कूल जमशेदपुर, लालपुर, सैदाबाद, प्रयागराज में जाकर विद्यालय के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त विद्यालयों में बच्चों को आजादी के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमृत गाथा सुनाकर देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा विद्यार्थियों को रेल लाइन पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया। जवानों ने रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं चलती ट्रेन में संदिघ्ध सामान या व्यक्ति की सुचना देने के बारे में बताते हुए स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताये। इसके साथ ही रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा संबधी बातों का उल्लेख करते हुए जंजीर और आपातकालीन खिड़की के उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे की ओर से जल वितरण सेवा थावे जँ. रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए संपन्न की गई । लगभग 150 यात्रियों को 60 लीटर पानी पिलाया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 19.07.22 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया के 15 बल सदस्यों द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया आरपीएफ बैरक से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी होते हुए AEN ऑफिस, कुंवर सिंह चौराहा, चित्तू पांडे चौराहा, बलिया के सर्कुलेटिंग एरिया होते हुए बलिया के मुख्य प्रवेश द्वार पर आकर समाप्त हुआ। एकता दौड़ की दूरी लगभग 5 किलोमीटर थी। इसी क्रम में 19 जुलाई को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल/ ट्रेन स्कोर्ट कम्पनी/ गोरखपुर (पूर्व) द्वारा रेसुब बैरक प्रांगण में कुल 12 पेड़ लगाया गया, जिसमें 05 स्टाफ मौजूद रहे। सूचनार्थ सादर प्रेषित है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव