अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। कोपा नगर पंचायत के बाजार पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे को गम्भीर अवस्था मे पीएमसीएच रेफ़र का दिया गया है। मामला मंगलवार की दोपहर के बाद का है। मृतक की पहचान कोपा थाना के कोपा चट्टी निवासी सुहैल खान (15 वर्ष) पिता शाहनवाज खान का पंके रूप में हुई हैं। सुहैल मुल रूप से कबाड़ चुनने व कोपा बाजार पर ही एक ग्रिल के दुकान पर काम करता था। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान अफताब मियां का तेरह वर्षिय पुत्र इलताभ मियां के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों किशोर साइकल पर सवार होकर कोपा चट्टी पर जा रहे थे तभी कोपा बाजार में सिवान के तरफ से आ रहा ट्रक तेज गति में अनियंत्रित होकर किशोरों को रौद दिया। इसमें एक किशोर सुहैल का घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इलताफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया। जोरदार टक्कर में किशोर ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसके शव की स्थिति वीभत्स हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक भागने लगा जिसका पीछा स्थानीय युवको द्वारा किया गया तो ट्रक चालाकी से कोपा थाना परिसर में घुसा दिया और चालक खुद को थाने में सरेंडर कर दिया। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोग सिवान छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिसके बाद सड़क के दोनों बगल वाहनों का लंबा कतार लग गया। स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधियों के पहल पर जाम हटाया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा