पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सेमरी पंचायत के सेमरी गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक सेमरी गांव निवासी स्व घिनावन सिंह का 60 वर्षीय पुत्र ब्रजेश सिंह हैं। वही मृतक की पत्नी कन्या मध्य विद्यालय सेमरी में शिक्षिका हदया कुमारी के रूप में कार्यरत हैं। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मकान का निर्माण कार्य चल रहा था कि उसी दौरान बारिश शुरू हो गई जिसमें सभी मजदूर नीचे उतर गये और वे छाता लेकर तिरपाल से तोपने लगें की अचानक तेज बारिश में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक कुछ ही महीने पहले गन फैक्ट्री से रिटायर हो गांव आए थें और मकान का निर्माण कार्य करा रहें थें। मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र हैं। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा