छपरा (सारण)। बिहार महिला पर्यवेक्षिका संघ के अध्यक्ष प्रीती रानी प्रीत के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन यानी बुधवार को हड़ताल पर डटी रही। जहां तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहने के कारण बुधवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित महत्वपूर्ण सामाजिक अंकेक्षण कार्य में भी अपने को अलग रखा। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी प्रसाद, नीलम सिंह, भावना कुमारी, तुलिका कुमारी, सुमन, संयोगिता कुमारी, अंशु किरण, प्रीति कुमारी, प्रियंका, विनय कीर्ति, रानी सोनी, पुष्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, गुड्डी कुमारी, रौशन आरा, शकुंतला कुमारी, दीपिका कुमारी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, चिन्ता कुमारी, रीना कुमारी, रश्मि कुमारी ने कहा कि आइसीडीएस की योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल उतारने के अलावा टीकाकरण को प्रगति पर लाने के लिए महिला सुपरवाइजर की अहम भूमिका रहने के बाद भी हम महिलाओं का मानदेय में बढ़ोतरी नहीं कर हमारे साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर हमलोगों की मांग पूरी नहीं की गयी तो आगामी 22 जुलाई को निदेशालय का घेराव किया जाएगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम