राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी बाजार के सुमित टेलीकॉम व साक्षी रेडिमेड मालिक से फोन पर रंगदारी मांगने वाले एक गिरोह का भेल्दी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गड़खा, अमनौर व भेल्दी के तीनों अपराधी फोन पर व दुकान में लेटर देकर लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे। पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस की एक टीम को गठित कर छापेमारी की गई जहां से 3 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है भेल्दी थाने में पीसी करते हुए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर महीने में भेल्दी बाजार स्थित एक रेडिमेंट दुकान के मालिक परसा थाना क्षेत्र के पचलख निवासी उपेंद्र कुमार सिंह से व परसा थाने के ही डीह पचलख गांव निवासी के मालिक पन्नालाल सिंह के मोबाइल दुकान में बाइक पर सवार मास्क लगाए तीन व्यक्ति दुकान में जाकर एक लेटर थमा दिया गया था, जिसमें रंगदारी की मांग की गई थी। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा फिलहाल 4 दिन पूर्व भी इन्हीं के द्वारा फोन कर दुकानदार से पुनः 3 लाख की रंगदारी की मांग की। धमकी से विचलित दुकानदार भेल्दी थाने पहुंच थानाध्यक्ष संतोष कुमार को जानकायी दी इसके बाद थानाध्यक्ष पीएसआई राहुल कुमार के साथ मिलकर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मामले के उद्भेदन में जुट गए। इसी क्रम में गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के इरफान आलम अंसारी अमनौर थाना क्षेत्र के ढोलाही कैथल गांव के मनमोहन सिंह उर्फ मनीष व भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा कला गांव के सूरज राय उर्फ दादा साहब को गिरफ्तार किया गया। सभी को जेल भेज दिया गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा