राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। प्रखंड अंतर्गत बड़का बगीचा के एस आर एस क्रिकेट ग्राउंड में बाबू राम नारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में चल रहे अंतर जिला अंडर 16 मैच के छठे दिन पटना की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को हरा दिया। यह मैच मुजफ्फरपुर के प्रो किंग क्रिकेट क्लब तथा पटना सिटी बॉयज क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबला में पटना सिटी बॉयज की टीम ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया। आरंभ मे मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। 20 ओवर के इस मैच में 14.2 बॉल पर 69 रन बनाकर मुजफ्फरपुर की टीम ऑल आउट हो गई। वही पटना की टीम ने मात्र 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में ले लिया। वही मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार को दी गई। इस मैच को सफल बनाने में टीम के कोच रंजन रॉय रोहित यादव आर्यन कुमार सिंह अरविंद सिंह अरुण सिंह आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा