- ओम नमः शिवाय के मंत्रजाप से भक्तिमय बना वातावरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सावन महीने की दूसरी सोमवारी को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु भक्त काफी उत्साहित दिखे। महादेव को जलाभिषेक करने को लेकर प्रायः सभी शिवालयों में भक्तो का ताँता लगा रहा। चतुर्भुज छपरा स्थित गुप्तनाथ मंदिर, बेरुई, बनियापुर, कन्हौली संग्राम, सहाजितपुर, पुछरी सहित सभी शिवालयों में बोलबम जयशिव और ॐ नमः शिवाय के भक्तो द्वारा मंत्रजाप से मंदिर परिसर सहित आस- पास का वातावरण भक्तिमय बना रहा।इधर आसमान में बादल छाए रहने की वजह से मौसम सुहाना बना रहाजिससे लोगों को उमस भरी गर्मी और धूप से काफी राहत मिली। ऐसे में भक्तों में सोमवारी पूजन को लेकर गजब का उत्साह दिखा। कई शिवालयों एवं पूजा स्थल पर सोमवारी को लेकर रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया। आचार्य पंडितों ने बताया की सावन महीने में महादेव का अभिषेक करने का विशेष महत्व है। कई जगहों पर मंदिर परिसर के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया।
फोटो (चतुर्भुज छपरा स्थित गुप्तनाथ मंदिर में जलार्पण को लेकर भक्तो की उमड़ी भीड़)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी