राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्कूली बच्चों में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर 17 बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह ट्रॉयल के माध्यम से किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी मो.शमीम अंसारी ने निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकारण पटना के पत्रांक 735 दिनांक 22-7-2022 के निर्देशानुसार सारण जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता अंडर 17 आयोजन शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सुबह 10 बजे से आगामी 29 जुलाई को बालक एवं 30 जुलाई को बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सह ट्रॉयल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में सारण जिले के सभी हाई स्कूल, प्लस टू स्कूल, मध्य विधालय एवं निजी विधालयों(सीबीएसई/आईसीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों की टीम भाग ले सकते हैं। हालांकि संबंधित स्कूल को 14 सदस्यी स्कूली बच्चों की टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करना होगा। टीम के पास खेल किट्स होना अनिवार्य है। उपरोक्त सभी नियम का पालन करने वाली टीम संबंधित तिथि को प्रतियोगिता में चयन के लिए शामिल हो सकते हैं। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों एवं टीम लीडर का यात्रा भत्ता संबंधित स्कूल के स्पोर्टस अकाउंट/ अन्यान्य मद से देया होगा। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र खेल अवधि से पूर्व जिला खेल कार्यालय से कार्यालय अवधि में प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण