राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रखण्ड प्रभारी अपने अपने प्रभार वालें प्रखण्ड में 31 जुलाई से पहले बैठक कर प्रखण्ड कमेटी, पंचायत कमेटी, सभी पंचायत के राजस्व ग्राम के सक्रिय साथी एवं बूथ अध्यक्ष बूथ सचिव का प्रखण्ड अध्यक्ष के साथ सत्यापन कर 5 अगस्त तक सत्यपित सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेगे उक्त बाते संगठन प्रभारियों की बैठक में सर्किट हॉउस छपरा में जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कही सभी प्रभारी को कहा गया की पंचयात अध्यक्ष,राजस्व ग्राम, बूथ अध्यक्ष बूथ सचिव को निर्देशित करेंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजना को मजबूती से आम जनता को बताने का कार्य करे बैठक में जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, सुरेश कुमार सिंह, अरशद परवेज मुन्नी,पशुप्तिनाथ पटेल,महेश सिंह, संजय राम, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार पटेल,मनोज कुमार सिंह,बसंती देवी, लालमुनी देवी, मन्नू कुमार गिरी, राजकिशोर सिंह, डॉo अभिशेख रंजन सिंह, इम्तेयाज परवेज,दीपक कुमार सिंह, काजिम रजा रिजवी,तरुण सिंह,सम्भु सिंह, डॉo दिलीप चौधरी,दिलीप ठाकुर,ओमनाथ भारती, जयप्रकाश महतो आदि शामिल थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम