मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सरण)। दिघवारा प्रखंड के बरूआ पंचायत के ऐतिहासिक स्थल में शुमार मलखाचक के गांधी कुटीर के प्रांगण में स्थित ब्रह्म स्थान का स्थानीय दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। लोगों के अनुसार जिस ब्रह्म स्थान का अतिक्रमण किया है। वह लोगों के बीच आस्था का प्रमुख केंद्र था और यह सौ वर्ष से भी अधिक समय से यहां के लोगों के लिए पूजन स्थान था.यह स्थान एक सरकारी जमीन पर है जो कि खाता संख्या 374 व खेसरा संख्या 1608 पर निर्मित है मगर कुछ दबंगों द्वारा इसका अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिनों से उक्त स्थल को अपना निजी जमीन बताकर स्थानीय लोगों द्वारा घेराबंदी कर ली गई है जिससे आम लोग ब्रम्हा बाबा की पूजा करने से वंचित हो गए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने घेराबंदी को हटाने के लिए डीएम के यहां लिखित आवेदन देकर गुहार गुहार लगाया है मगर स्थिति आज भी पूर्ववत बनी हुई है। सावन माह की पूर्णिमा को इस स्थान के समीप ग्रामीणों द्वारा पूजा होता है जो इस बार घेराबंदी के कारण संभव होता नहीं दिख रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी