अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सरण)। हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच में दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर आई टी बी पी के छवी वाहिनी कोठेयां को 1-0 से पराजित विजेता बन गई। मध्यांतर तक विजेता टीम 1- 0 से आगे थी|विजेता टीम की ओर से अवधेश कुमार ने 10 वे मिनट में खूबसूरत गोल किया|वही आईटीबीपी ने भी काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन मौकों को उसने गंवाया। मैच का शुभारंभ आई टी बी पी के कमांडेंट एलटी स्वांगथांग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल कीक कर किया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सेनानी आइटीबीपी ने सम्मानित किया। मैंच में निर्णायक की भूमिका उमेश कुमार सिंह ने निभाई। वही कमेंट्री अनिल कुमार एसडीओ आई टी बी पी ने की। मौके पर सहायक कमांडेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, ई नरेन्द्र कुमार सिंह, मेडिकल टीम के भोला यादव, ओवरसियर अनिल कुमार यादव, बी डीसी राजन तिवारी, दीपक तिवारी, सुजीत कुमार, प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्रा, विजय कुमार यादव, अमर यादव, मुस्तफा हुसैन पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा, प्रसिद्ध फुटबालर अमितेश तिवारी, मनोज कुमार सिंह सहित कई भी अन्य थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी