राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर- पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल, मथुरा छावनी को गश्त के दौरान स्टेशन पर 15 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, मथुरा को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस, ज्ञानपुर रोड द्वारा मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म सं. 01 से एक व्यक्ति को चोरी के 03 अदद मोटर साईकिल/ स्कूटी तथा 06 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा गाड़ी सं. 02564 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 26 जुलाई, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी सं. 22537 से एक लावारिस बैग बरामद कर ऐशबाग पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी