राष्ट्रीय एथलीट विकास ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
- लॉकडाउन में सोशल डिस्टैंसिंग व फेस मास्क अपनाएं: डॉ. यादव
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। राष्ट्रीय एथलीट व युवा समाजसेवी विकास कुमार सिंह की ओर से एकमा नगर पंचायत बाजार के न्यू लाईफ क्लिनिक के सभागार में कोरोना योद्धा पत्रकारों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कोरोना संक्रमण से बचाव सहित लॉकडाउन में सोशल डिस्टैंसिंग व फेस मास्क का उपयोग करने की बात कही। वहीं युवा समाजसेवी व राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस, डॉक्टर व पत्रकारों के योगदान को उल्लेखनीय व सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे सभी अखबारों के विक्रेताओं को भी सम्मानित करेंगे। अध्यक्षता पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव व लोक गायक व पत्रकार रामेश्वर गोप ने संयुक्त रुप से किया। वहीं संचालन पत्रकार के. के. सिंह सेंगर व अर्जुन कुमार ने किया। इस दौरान युवा समाजसेवी विकास कुमार सिंह व डॉ. एसडीपी यादव के द्वारा एकमा व रसूलपुर इलाके के मीडिया कर्मियों को फेस मास्क व रेन कोट आदि भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, मोतीचंद प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील पंडित, देवेंद्र कुमार सिंह, देवकुमार शर्मा, वीरेश सिंह, विजय सिंह, चंदन श्रीवास्तव, प्रशांत भारती, अजय कुमार, गजेंद्र कुमार राय, निरंजन यादव, प्रमोद मिश्रा, सुजीत सिंह, विनय कुमार सिंह, सतीश यादव, नागेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन