राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जमीन मापी करने गए अंचल अमीन को कार्य प्रारंभ करते ही स्थानीय लोगों ने शोर-गुल एवं हो हंगामा कर मापी कार्य बाधित कर दिया। मामला प्रखंड मुख्यालय से सटे बसतपुर गांव का है। मामले की प्राथमिकी अंचल अमीन मनीष कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। जिसमें एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। अमीन ने बताया है कि अंचल कार्यालय के निर्देशानुसार स्थानीय कर्मचारी बीरेंद्र सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी विजेंद्र नारायण सिंह एवं पुलिस बल की मौजूदगी में मापी का कार्य प्रारंभ किया गया। इस बीच स्थानीय ग्रामीण अभय कुमार ओझा ऊर्फ मुन्ना ओझा, त्रिलोकी ओझा, कृष्ण मुरारी ओझा, कपिल महतो, पियूष कुमार ओझा, अमर ओझा, बिट्टू ओझा, मिथलेश ओझा, पप्पू ओझा, अशोक ओझा सहित 15- 20 अज्ञात लोग पहुँच गए और शोर- गुल व हल्ला- हंगामा कर मापी कार्य बाधित कर दिया। साथ ही जरीब को भी उठा लिये। हालांकि जब हमलोग वापस लौटने लगे तो जरीब को आड़ पर रख दिए। इधर पुलिस सरकारी कार्य मे बाधा उतपन्न करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी