राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जमीन मापी करने गए अंचल अमीन को कार्य प्रारंभ करते ही स्थानीय लोगों ने शोर-गुल एवं हो हंगामा कर मापी कार्य बाधित कर दिया। मामला प्रखंड मुख्यालय से सटे बसतपुर गांव का है। मामले की प्राथमिकी अंचल अमीन मनीष कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। जिसमें एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। अमीन ने बताया है कि अंचल कार्यालय के निर्देशानुसार स्थानीय कर्मचारी बीरेंद्र सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी विजेंद्र नारायण सिंह एवं पुलिस बल की मौजूदगी में मापी का कार्य प्रारंभ किया गया। इस बीच स्थानीय ग्रामीण अभय कुमार ओझा ऊर्फ मुन्ना ओझा, त्रिलोकी ओझा, कृष्ण मुरारी ओझा, कपिल महतो, पियूष कुमार ओझा, अमर ओझा, बिट्टू ओझा, मिथलेश ओझा, पप्पू ओझा, अशोक ओझा सहित 15- 20 अज्ञात लोग पहुँच गए और शोर- गुल व हल्ला- हंगामा कर मापी कार्य बाधित कर दिया। साथ ही जरीब को भी उठा लिये। हालांकि जब हमलोग वापस लौटने लगे तो जरीब को आड़ पर रख दिए। इधर पुलिस सरकारी कार्य मे बाधा उतपन्न करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा