राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से निम्नवत परिवर्तन किया जायेगा।
- बनारस से 02 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22535 बनारस-रामेश्वरम् एक्सप्रेस एवं रामेश्वरम से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22536 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाये जायंेगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
- मऊ से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्दविहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्दविहार-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जायंेगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
- मऊ से 13 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22539 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जायंेगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- छपरा से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस एवं दुर्ग से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 02 कोच लगाये जायेंगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
- गोरखपुर से 06 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणेे एक्सप्रेस एवं पुणे से 08 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जायेगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
- गोरखपुर से 23 नवम्बर, 2022 से चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस एवं कानपुर अनवरगंज से 24 नवम्बर, 2022 से चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- भागलपुर से 06 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं जम्मूतवी से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 12598 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, पेन्ट्रीकार का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- गोरखपुर से 07 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस एवं देहरादून से 08 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी