अरविंद कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर तेज गति से छपरा की ओर जा रही एक बोलेरो ने एकमा प्रखण्ड के बंशी छपरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को रौंदा दिया। जिससे मौके पर साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। मृत साइकिल सवार की शिनाख्त सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका खुर्द गांव निवासी भृगुनाथ साह के पुत्र प्रभुनाथ साह (45) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मणी कुमार ने तत्काल सशस्त्र पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिए। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृत प्रभुनाथ साह के परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि प्रभुनाथ साह पांडेय छपरा गांव निवासी अपने निकट संबंधी के घर आये थे। जहां से वे साइकिल से रसूलपुर बाजार किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान छपरा की ओर तेजगति से जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने इन्हें बंशीछपरा गांव के समीप रौंदा दिया। जिससे मौके पर इनकी मौत हो गई। इस अनहोनी घटना की जानकारी मिलने पर मेढुका खुर्द गांव स्थित प्रभुनाथ साह के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसके बाद इनके घर पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी। गांव के लोग परिजनों को ढ़ाढ़स व सांत्वना देने में जुटे गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी