राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत के सैदपुर बगही व राईपट्टी स्थित दो घरों से छापेमारी कर लगभग 40 हजार मूल्य का पटाखा जब्त किया है। पटाखे में संलिप्त व्यवसायी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यवसायी थाना क्षेत्र के सैदपुर बगही निवासी कमरुल होदा बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बयान पर थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले उक्त दुकानदार की दुकान एवं फिर उसके राईपट्टी तथा सैदपुर बगही आवास पर छापेमारी की जहां भारी मात्रा में पटाखा जब्त हुआ है। पुलिस ने कई बोरे में रखे हुए पटाखे को जब्त किया है।छापेमारी में सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व एसआई सुभाष कुमार के आलावे दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा