संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के श्रीकृष्ण सभागार में नवनिर्वाचित समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दूसरे दिन भी चला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मांझी तथा बनियापुर के समिति सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में तैनात जिले से आये त्रिपुरारी शरण तथा राजेश पासवान ने उपस्थित सभी समिति सदस्यों को लेखा संधारण, आपदा व सरकार के विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। बताया गया कि पंचायतों में किस तरह का फंड सरकार द्वारा दिया जाता है और उससे किस तरह का कार्य किया जा सकता है। जो भी योजना जनप्रतिनिधियों द्वारा बनाया जाता है, उन सभी योजनाओं को पहले प्रखंड पंचायत विकास योजना में समेकित करके ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर योजना की स्वीकृति मिलती है। उसके बाद कार्य की शुरुआत की जाती है। सभी सदस्यों को टाइड और अनटाइड मद के बारे में जानकारी दी गई। टाइड में 60 प्रतिशत एवं अनटाइड में 40 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकती है। साथ ही 15वीं वित्त, षष्ठम वित्त व विभागीय अनुदान आदि की जानकारी दी गई। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर तथा बीपीआरओ तरुण कुमार के अलावें समिति सदस्य अनिल शर्मा, मणिभूषण दूबे, मुरारी सिंह,नीतीश कुशवाह, संतोष राय,भगवान राय, गुलाब ठाकुर, डॉ.भैरो पांडेय, दिवाकर तिवारी, पिंटू कुमार, संतोष प्रसाद, प्रेमशीला देवी, शीला देवी, जुलेखा प्रवीण सहित सभी बीडीसी सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा