संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने ही पड़ोसी पिता-पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया।मामला सहाजितपुर थान क्षेत्र के पिंडरा माली टोले का है। पीड़ित रामप्रवेश भगत ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पड़ोस के ही पांच लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि जिस जमीन पर मामला उच्च न्यायालय में विचारधीन है। उसपर कब्जा करने की नीयत से पड़ोसी कमलावती देवी द्वारा मवेशी बांधा जा रहा था। मना करने पर गाली- गलौज करते हुए ईंट-पत्थर फेंकने लगी। इस दौरान मनोज भगत, शोभा देवी, शशिकांत कुमार और मणिकांत कुमार भी मारपीट करने लगे। बचाव में मेरा पुत्र राकेश कुमार भगत आये तो नामजद ने टांगी से प्रहार कर उसे भी जख्मी कर दिया।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द