राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह ने मशरक थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा जान मारने की नियत से कुदाल से हमला करने एवं सोना के चैन तथा 11हजार रूपये नगद छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि गांव में पानी टंकी के पास बाइक खड़ी किये थे। उसी दौरान धर्मेंद्र कुमार सिंह गाली गलौज करते हुए उनके पास पहुंचे। तो सुधीर ने उन्हें गाली देने से मना किया। इसी बीच वे कुदाल उठाकर उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए वे झुक गये तो कुदाल जाकर उनके बाइक की टंकी पर लगा जिससे उनकी बाइक का टंकी पचक गया। इसी बीच सुधीर कुमार सिंह के पैकेट से 11हजार रूपये नगद एवं गले से सोने का चैन छीन कर भाग गए। पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा