राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह ने मशरक थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा जान मारने की नियत से कुदाल से हमला करने एवं सोना के चैन तथा 11हजार रूपये नगद छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि गांव में पानी टंकी के पास बाइक खड़ी किये थे। उसी दौरान धर्मेंद्र कुमार सिंह गाली गलौज करते हुए उनके पास पहुंचे। तो सुधीर ने उन्हें गाली देने से मना किया। इसी बीच वे कुदाल उठाकर उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए वे झुक गये तो कुदाल जाकर उनके बाइक की टंकी पर लगा जिससे उनकी बाइक का टंकी पचक गया। इसी बीच सुधीर कुमार सिंह के पैकेट से 11हजार रूपये नगद एवं गले से सोने का चैन छीन कर भाग गए। पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी