राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक राजेंद्र कॉलेज के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के पूर्व प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने पूर्व के प्राचार्य के कार्यकाल की चर्चा की तथा वर्तमान प्राचार्य को सहयोग का भरोसा दिया। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व से ही वे इस महाविद्यालय से परिचित हैं और यहां बतौर शिक्षक कार्य करते आ रहे हैं। इस कॉलेज में अनेकों संभावनाएं हैं जिनके बेहतरी का प्रयास किया जाएगा ।वर्तमान में शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और इन युवा शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा। इस दौरान शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ. पूनम, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर डॉ. संजय कुमार, डॉ संजय भट्ट, एन पी वर्मा, आलोक वर्मा, रजनीश कुमार, रामानुज यादव, राजीव मिश्रा, सरोज कुमार, विधान चंद्र भारती, प्रशांत कुमार तथा शिक्षकेतर संघ के अध्यक्ष हरिहर मोहन ने प्राचार्य का स्वागत किया तथा कार्यकाल हेतु शुभकामना दी। मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया। बैठक में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम