राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय काफी भक्तों की आस्था का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि भक्तों की आस्था व विश्वास का केंद्र बन चुके इस शिवालय में जो भी श्रद्धालु भक्त पहुंचकर सच्चे मन से नतमस्तक होकर पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में विराजमान भोले बाबा के शिवलिंग की कृपा उस पर बरसती है और उसे अभिष्ट फल की प्राप्ति होती है। मंदिर में स्थापित विशिष्ट तरह के शिवलिंग पर अभिषेक के लिए यहां वैसे तो हर दिन भीड़ लगती है। परन्तु महाशिवरात्रि व सावन के महीने में काफी भीड़ उमड़ती है। सप्ताह के हर सोमवार के अलावा अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं द्वारा इस शिवालय परिसर में शिव चर्चा का आयोजन किया जाता है। वहीं श्रावण माह में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। आए दिन शिव चर्चा इस परिसर में होती रहती है। मंदिर के पुजारी नागेंद्र मिश्रा बताते हैं कि इस शिवालय का निर्माण व उसमें शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा अपनी मन्नत पूरी होने पर लगभग एक दशक पूर्व करायी गई थी। इसी शिवालय के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित है। पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय भी स्थापित है। प्रखंड व अंचल कार्यालयों में विभिन्न कामों से पहुंचने वाले लोगों के के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के द्वारा भी अपनी मन्नत पूरी होने पर इस शिवालय में आस्था व विश्वास के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। स्थानीय निवासी राजकुमार सिंह, शारदा देवी, रुचि सिंह, कमल सिंह, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ के एम प्रसाद, श्यामा प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद, अशोक सिंह, पवन प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी