रैपिड टेस्ट में एकमा सीएचसी की एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स सहित स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत
- सीएचसी को सेनीटाइज कर शुरू हुआ कामकाज
- डॉक्टर्स सहित सभी स्टाफ की टेस्टिंग कराने की आवश्यकता
- नगर पंचायत बाजार सहित आसपास के ग्रामीणों में भी मचा हड़कंप
एकमा(सारण)। एकमा प्रखंड सह नगर पंचायत मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कि चार एएनएम सहित पांच लोगों का रैपिड टेस्ट किट के द्वारा जांच में एक एएनएम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह सूचना नगर पंचायत और आसपास के गांवों में जंगल में आग की तरह फैल गई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर्स सहित लगभग तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका को लेकर दहशत का माहौल कायम हो गया है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन सहित सभी फर्नीचर और मरीजों के उपचार में आने वाले उपकरणों को सैनिटाइज किया गया। इसके बाद दहशत के माहौल के बीच मरीजों का उपचार शुरू किया गया। इस बीच मरीज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचने के लिए कई बार सोचने को मजबूर हो रहे हैं। उधर एकमा नगर पंचायत बाजार सहित आसपास के ग्रामीणों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका को लेकर दहशत का माहौल हो गया है। क्षेत्रीय बाजारवासी व ग्रामीण एक दूसरे से मिलने जुलने के अलावा फोन पर भी सावधान रहने की नसीहत दे रहे हैं। साथ ही शनिवार को दिनभर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर यह चर्चा करते नजर आए कि अब एकमा बाजार में भी कोरोना वायरस ने अपना पांव पसार लिया है। उधर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि स्वास्थ विभाग की ओर से पांच रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया था। जिसमें चार एएनएम के अलावा एक अन्य की जांच की गई थी। जिसमें एक एएनएम आंशिक रूप से पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह बाद दुबारा टेस्टिंग की जाएगी। इसमें परीक्षण किया जाएगा कि रिपोर्ट नेगेटिव आता है या पॉजिटिव रहता है। अन्य किसी स्टाफ में भी अगर कोई सिम्टम्स नजर आने पर उनकी भी जांच विभाग दिया करायी जाएगी। उधर विशेषज्ञों का मानना है कि सीएचसी के लगभग एक दर्जन चिकित्सक सहित कुल तीन दर्जन स्टाफ का परीक्षण कराना जरूरी है। ताकि यह तस्वीर सामने उभर कर आ जाए कि और भी कोई स्टाफ तो पॉजिटिव नहीं है। बहरहाल, अब स्थानीय बाजार, नगर पंचायत व ग्रामीणों सहित स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित होने का भय पूरजोर भय व्याप्त हो गया है। उधर स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, बीडीओ डॉ. कुंदन, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी आदि ने लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। जरुरी होने फर ही घर से बाहर निकलने के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने और फेस मास्क का उपयोग करने सहित वाहन चालकों हेलमेट पहनने और सभी जरूरी कागजात साथ लेकर चलने की सलाह दी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन