राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पुलिस ने गस्ती के दौरान भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद किया।मंगलवार की रात्रि अमनौर सोनहो पथ पर पुलिस गस्ती कर रही थी,एक एस्कारियो गाड़ी पुलिस को देखते हुए सड़क का रूट चेंज कर गांव में घुस गया।पुलिस ने गाड़ी का पिच्छा किया,एस्कार्पियो चालक अमनौर हरनारायण गांव के डोमन छपरा गांव में गाड़ी लगा धंधेवाज फरार हो गए।पुलिस गाड़ी को खरी देख गाड़ी का निरीक्षण किया,गाड़ी के पिच्छे की डिक्की खोला तो देख शराब का कार्टून सजाया गया है देख आश्चर्य चकित हो गए।पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाना लाया।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बरामद की गई एस्कार्पियो उजला रंग का है।जिसका नम्बर BR28L0892 है।गाड़ी में 41 कार्टून शराब पाया गया।जिसमें 8pm कम्पनी के 180 ml के 1968 फ्रूटी बरामद होने की बात बताई गई।पुलिस इस मामले में वाहन के कागजात की तहकीकात कर रही है,धंधेबाजों के बिरुद्ध करवाई करने की बात कही।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि