राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण संभावित बाढ़ के मद्देनजर बुधवार को जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं अभियंता प्रमुख ई. शैलेंद्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने रामपुररुद्र 161 से वृतभगवानपुर तक सारण तटबंध का निरीक्षण किया। विगत दिनों वृतभगवानपुर स्थित मठिया के समीप हो रहे कटाव के बाद विभाग द्वारा कराये गये कटावरोधी कार्यो का भी निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित एसडीओ से हालात की जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण विभाग गोपालगंज के मुख्य अभियंता अशोक कुमार रंजन, रिटायर्ड मुख्य अभियंता प्रकाश दास, अधीक्षण अभियंता विमल कुमार नीरज, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, एसडीओ धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा