राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर( सारण)। बुधवार को बनियापुर थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम,बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान लोगों को आपसी प्रेम,भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई।साथ ही बगैर लाइसेंस के डीजे और ताजिया जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध होने की बात बताई गई।थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम के दौरान हुड़दंगियों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने और कोई भी सूचना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया गया।मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नही हुआ है।ऐसे में पर्व-त्योहार के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो (शांति समिति की बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि)।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन