राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए इस बार पूरे बिहार से सारण समेत विभिन्न जिलों के कुल 6 शिक्षकों का प्रथम चरण में चयन हुआ है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश ने इस संबंध में चयनित शिक्षकों से संबंधित जिले के डीईओ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही डीईओ ने चयनित शिक्षकों से गुगल मीट के माध्यम से प्रेजेन्टेन्शन देने को कहा है। वैसे सारण जिले के लिए यह गौरव का क्षण है कि सारण से नगरा प्रखंड के बीबी राम सीनियर सेेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक नसीम अख्तर का प्रथम चरण के लिए चयन हुआ है। नसीम व सारण के ही एकमा टेसुआर के शिक्षक शशी भूषण शाही को पिछले साल ही राज्य स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। बहरहाल सारण के शिक्षक नसीम का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होने से सारण के शिक्षकों में हर्ष का महौल है। हालांकि अभी राष्ट्रपति के हांथो पुरस्कृत होने के लिए शिक्षकों को लंबा सफर तय करना होगा। पूरे बिहार से चयनित 6 शिक्षकों को आगामी 6 अगस्त 2022 को इंडिपेंडेंस नेशनल जुरी के समक्ष गुगल मीट के माध्यम से अपने चयन के लिए प्रजेन्टेशन देना होगा। इसके लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीईओ से संबंधित शिक्षकों को 5 अगस्त के पूर्वाह्न में शिक्षा विभाग के मुख्यालय पटना में पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा है। बताते चलें की प्रत्येक साल पूरे देश से चयनित बेस्ट शिक्षकों को शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन राष्ट्रपति के हांथो पुरस्कृत किया जाता है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन