पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव के दो युवकों की महाराष्ट्र के नासिक में बाइक दुर्घटना में एक की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का शव और घायल दोनों को गुरूवार को एम्बुलेंस से अरना पूरब टोला गांव लाया गया जहा मृतक की पहचान अरना पूरब टोला गांव निवासी स्व शम्भू भगत का 24 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र भगत और घायल हरि किशोर मांझी का 18 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से घायल की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में घायल अनूप कुमार ने बताया कि दोनों नासिक में मकान निर्माण में मजदूरी का काम करने गये थें वही पर बाइक से जाने के दौरान कार से बाइक की टक्कर में घायल हो गए जहां इलाज के दौरान उपेन्द्र भगत की मौत हो गई। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा हैं और अविवाहित हैं उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता है। मौके पर मृतक के दरवाजे पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा